नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रायपुर रेंज पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक हाथ लगी है। ऑपरेशन ‘निश्चय’ के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और महासमुंद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एम्बुलेंस से तस्करी किया जा रहा 520 किलो अवैध गांजा जब्त किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई महासमुंद जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र में की गई, जहां ओडिशा से महाराष्ट्र तक फैले अंतरराज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क को तोड़ते हुए थोक खरीदार, परिवहन सरगना और सप्लायर समेत कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया है कि तस्कर पुलिस की नजरों से बचने के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर रहे थे और गांजा ओडिशा से महाराष्ट्र के पुणे इलाके तक पहुंचाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में सप्लाई चेन की हर कड़ी बैकवर्ड लिंक सप्लायर से लेकर फॉरवर्ड लिंक खरीदार तक का पर्दाफाश किया है।









