डीडवाना। कोलकाता रेपकांड से पूरा देश उबल रहा है। हर तरफ महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है। लेकिन देश के माहोल के विपरीत मनचले अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। यहीं वजह है कि ऐसे लोगों की पहचान होने पर खूब धुनाई भी हो रही है। ऐसा ही कुछ मामला राजस्थान के डीडवाना क्षेत्र में सामने आया जहां एक दुकानदार द्वारा स्कूली बच्चियों से छेड़खानी किए जाने के बाद छात्राओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। और उसे पुलिस को सौंप दिया।
“आई लव यू बोलो फिर रिचार्ज करूंगा”
छात्राओं का आरोप है कि रिचार्ज करवाने गई एक छात्रा से दुकानदार ने कहा, “आई लव यू बोलो फिर रिचार्ज करूंगा।” दुकानदार पर एक लड़की का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने का आरोप भी लगा है।