
अयोध्या बैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया तिथि पर राम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान रामलला को आम का भोग लगाया गया। वैशाख शुक्ल तृतीया पर श्रीराम लला के चरणों और द्वार को आम के फलों से ही सजाया गया। इसके लिए महाराष्ट्र के पुणे महानगर से 11000 हापुस आम, मौसमी फलों की टोकरी सहित आम रस की बोतलें आई थी।
अक्षय तृतीया के अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में पूजा पाठ का दौर चल रहा है। भगवान परसुराम जन्मोत्सव भी बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाइक रैली और शोभायात्रा भी निकाली गई। इस दिन पूजा पाठ और सोना चांदी, कपड़े अनाज सहित अन्य वस्तुएं खरीदने का विशेष महत्व माना गया है, जिससे घर में धन-धान्य और सुख समृद्धि आती है। इस वर्ष सोना चांदी की महंगाई के वजह से दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। दुकानदारों का भी कहना है कि जिस तरह से चांदी सोने के रेट बढ़े हैं, लोग खरीदी करने नहीं आ रहे हैं। महंगाई की मार से लोग जूझ रहे हैं, इसलिए बाजारों में रौनक नहीं दिखाई दे रही है।