
रायपुर, 08 अप्रैल 2025।छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने भोपाल प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हुई, जहाँ दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
मंत्री नेताम ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों, मजदूरों और गरीब वर्ग के लिए कई प्रभावी नीतियाँ लागू कर रही है। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन श्रमिक कल्याण योजना, कृषक उन्नति योजना और महतारी वंदन योजना जैसी योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री यादव को दी।
इस अवसर पर नेताम ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सभी वर्गों का समावेशी विकास हो रहा है और लोग खुशहाल हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को छत्तीसगढ़ आने का भी निमंत्रण दिया।