
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है। मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है। मारे गए नक्सली पर 3 लाख का इनाम
रखा हुआ था,जिसका नाम लखमा कवासी है।
आपको बता दें जिले में लगातार चल रही मुठभड़ के बीच यह बड़ी ख़बर है। लखमा नक्सलियों के सबसे मजबूत दरभा डिवीजन कमेटी के प्लाटून नंबर 31 का सदस्य था। मौके से जवानों ने हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा के केतकल्याण इलाके में तुमकपाल गांव के पास मंगलवार शाम 4 बजे हुई।