
जशपुर। एक दुखद घटना में ग्राम पंचायत रौनी के सरपंच रामवृक्ष राम की गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं। घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों के अनुसार, सरपंच रामवृक्ष अपनी पत्नी के साथ सुबह-सुबह गांव के पास के जंगल में मवेशियों को चराने गए थे। अचानक बारिश शुरू हुई और तेज चमक व गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे सरपंच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही बगीचा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।