
रायपुर। रायपुर में बीएसएफ ने वॉकेथान का आयोजन किया। इस दौरान नवा रायपुर में बीएसएफ के जवान हाथों में तिरंगा लिए पैदल सड़क पर निकले। इन्हें साथ-साथ कुछ स्थानीय बच्चे भी चलने लगे। इन बच्चों को भी फोर्स के जवानों ने झंडा दिया। फोर्स के प्रति सम्मान का भाव और देश की आजादी के अमृत महोत्सव की खुमारी इन बच्चों में देख जवान भी खुश नजर आए। इस वॉकेथॉन का आयोजन सीमा सुरक्षा बल कमांड मुख्यालय की तरफ से किया गया था। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत ये पैदल यात्रा निकाली गई।
नवा रायपुर में सेक्टर 30 और सेक्टर 27 ये जवान निकले। बीएसएफ के बी.के. मेहता ने इस वॉकेथॉन को फ्लैग आॅफ किया। वॉकेथॉन में बीएसएफ के 200 जवानों ने भाग लिया। इसका समापन सेक्टर 27 के मिनी मार्केट के पास किया गया। यह वॉकेथन देश की आजादी के 75वे वर्षगांठ पर आयोजित थी। जवानों ने नवा रायपुर के आम लोगों से मुलाकात की। उन्हें बताया कि वो भी अपने घरों में तिरंगा फहराएं। इरऋ प्रदेश के नक्सल इलाकों में पदस्थ है। जवान दूरदराज के इलाकों में दौरा करके स्थानीय आदिवासियों, छात्रों और आम लोगों के बीच जाकर इस तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं।