
रायपुर, 21 सितंबर 2024/ प्रधानमंत्री आवास योजना ने देशभर में हजारों गरीब परिवारों को पक्के मकान देकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा किया है। प्रधानमंत्री ने 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य गरीबों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्के घर उपलब्ध कराना है। इसमें शौचालय, बिजली, पानी और स्वच्छ ईंधन जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। इस योजना ने जगदलपुर की शोभा नाग और सरगुजा की कौशल्या राम जैसी महिलाओं के लिए अपने घर का सपना साकार किया है।

जगदलपुर वार्ड 30 की निवासी शोभा नाग, जो टिफिन बांटने का काम करती हैं, का कहना है कि उनकी आय कम होने के कारण पक्का मकान बनाना असंभव था। प्रधानमंत्री आवास योजना से उन्हें यह अवसर मिला और अब उनका परिवार सुरक्षित मकान में रह सकता है।
सरगुजा जिले की कौशल्या राम, जिनके पति का निधन बीस साल पहले हो गया था, ने भी इस योजना से पक्का मकान बनाया। उनका कच्चा मकान बारिश में हमेशा पानी से भर जाता था। अब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले मकान में राहत और खुशी मिली है।