
रायपुर, 17 जनवरी 2025:लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने गुणवत्ताहीन कार्य के लिए ठेकेदार केशवदास आर. जादवानी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभाग ने बताया कि ओवरब्रिज के डामरीकरण के बाद यातायात शुरू होने पर गिट्टी निकलने लगी, जिससे कार्य की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ा।
मुख्य अभियंता ने ठेकेदार की लापरवाही को स्पष्ट मानते हुए उनके पंजीयन को निलंबित या पदावनत करने की अनुशंसा की है। नोटिस में कहा गया कि यह कृत्य शासन और लोकहित के विरुद्ध है। ठेकेदार को 15 दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। उत्तर न मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।