
नगर पंचायत लोरमी में व्याप्त भ्रष्टाचार, चरमराई हुई विद्युत व्यवस्था और नगर में चरमराई हुई साफ सफाई की व्यवस्था के विरुद्ध भाजपा ने प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में नगर पंचायत लोरमी के बीजेपी के 5 पार्षद, सांसद प्रतिनिधि सहित लोरमी बीजेपी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी काली पट्टी लगाकर नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठे। इनसे 6 घंटों के बाद ज्ञापन लेने लोरमी तहसीलदार पहुँचे।
गौरतलब हो कि नगर पंचायत लोरमी में व्याप्त भ्रष्टाचार, चरमराई हुई विद्युत व्यवस्था और नगर में चरमराई हुई साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके अलावा दो दिन पूर्व नगर हीरो मोटर साइकिल शोरूम में आग लगने के बाद नगर पंचायत के फायर ब्रिगेड की टीम के विलंब से पहुंचने और इसके कारण करोड़ों रूपये की क्षति को लेकर भी आक्रोश है। इस घटना में दमकल कर्मियों की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। इन्हीं विषयों को लेकर बीजेपी पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना दिया जा रहा है। इस मामले में लोरमी तहसीलदार ने कहा कि बीजेपी पार्षदों से ज्ञापन लिया गया है। इसे सक्षम अधिकारी को जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद इनकी मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।