
दरभा।दरभा थाना क्षेत्र के कोलेंग गांव में एक पिता को अपने बेटे को डांटना व पीटना महंगा पड़ गया। बेटे ने गुस्से में आकर लकड़ी से पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई।दरभा उपनिरीक्षक ललित सिंह नेगी ने बताया कि थाना दरभा क्षेत्र के कोलेंग में रहने वाला झितरू राम नाग का बेटा जागेंद्र नाग बैल चराने गया था। शाम करीब पांच बजे वह अपने घर वापस आया। इसके बाद झितरू राम नाग ने अपने बेटे से गाली-गलौज व मारपीठ की। जागेंद्र ने गुस्से में आकर पास में पड़ी लकड़ी उठाकर अपने पिता झितरू राम नाग के सिर पर वार कर दिया।










