
मधुमेह, दर्द, दिल, लिवर, इन्फेक्शन व एलर्जी की दवाएं सस्ती हो गई हैं। केंद्र सरकार ने इनकी नई कीमतें तय कर दी हैं। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने 123वीं बैठक में 41 दवाओं तथा सात फॉर्मूलेशन की कीमतें घटाने का फैसला किया।
राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण की बैठक अलग-अलग कंपनियों की दवाओं के खुदरा मूल्य तय किए गए। इनमें मल्टीविटामिन व एंटीबायोटिक दवाएं भी शामिल हैं। एनपीपीए ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी। इसके मुताबिक़, 41 दवाओं और सात फॉर्मूलेशन की कीमतें घटाने का फैसला किया गया।