
नई दिल्ली-पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। इससे पहले भारत के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने सोमवार को ऑस्ट्रिया में एटीपी 250 कित्जबुहेल ओपन के शुरुआती दौर में स्लोवाकिया के लुकास क्लेन को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हरा दिया। ओलंपिक की तैयारियों में जुटे नागल ने 6-4, 1-6, 7-6 (3) से जीत दर्ज की। आगामी टूर्नामेंट से पहले यह उनकी शानदार जीत है। नागल ने पहला सेट जीता लेकिन क्लेन ने दबदबा बनाकर दूसरे सेट को आसानी से अपने नाम कर लिया। विश्व रैंकिंग में 80वें स्थान पर काबिज नागल निर्णायक तीसरे सेट में 3-5 से पीछे थे, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए मैच को टाई-ब्रेक तक खींचा।