
रायपुर, 23 दिसंबर 2024: छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई का इलाज रायपुर स्थित एम्स में शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनकी बीमारी की जानकारी मिलते ही बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तीजन बाई से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया और आर्थिक सहायता के तौर पर पांच लाख रुपये प्रदान किए। मंत्री ने निर्देश दिया कि तीजन बाई के घर पर मोटराइज्ड रिमोट कंट्रोल ऑटोमेटिक बेड, बेड टेबल और व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाए। इन निर्देशों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तीजन बाई के लिए यह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।
इसके अलावा, एक मेडिकल ऑफिसर और एक फिजियोथेरेपिस्ट को उनकी देखभाल के लिए नियुक्त किया गया है। डॉक्टरों की टीम रोजाना उनके घर पर जाकर स्वास्थ्य जांच करती है और रिपोर्ट तैयार करती है।
गौरतलब है कि तीजन बाई ने पंडवानी गायन के माध्यम से छत्तीसगढ़ का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। राज्य सरकार उनके स्वास्थ्य और देखभाल को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं उनके स्वास्थ्य की नियमित जानकारी लेते रहते हैं और स्वास्थ्य मंत्री को उनकी देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है।