
छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, सोशल मीडिया पर भी वार पलटवार का दौर भी तेज हो गया है। सोशल मीडिया में मीम और आपत्तिजनक सामग्रियों के माध्यम से छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यह मामला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से जुड़ा हुआ है। इस मीम में राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से प्रचारित किया गया है। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं में खासी नाराजगी है।
सोशल मीडिया पर भी गई इस पोस्ट के खिलाफ अब कांग्रेस ने कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कोतवाली थाने तक रैली निकालकर पुलिस ने दुष्प्रचार करने वालों पर कार्रवाही की मांग की है। वरिष्ठ नेता सतनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय के साथ दर्जनों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस से ऐसे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं की शिकायत के बाद राहुल गांधी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पुलिस जांच करेगी।