रायपुर, 29 अक्टूबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को नरक चतुर्दशी और छोटी दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली से एक दिन पहले कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाई जाती है, जिसे नरक चतुर्दशी या रूप चौदस के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था, जिससे इस पर्व का विशेष महत्व है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि रूप चौदस का पर्व सौंदर्य और सकारात्मकता से जुड़ा हुआ है। इस दिन माँ काली और यमराज की पूजा का विधान है ताकि नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव समाप्त हो सके। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और संपन्नता की कामना करते हुए कहा कि छोटी दिवाली के अवसर पर सभी के जीवन से चिंता और दुःखों का नाश हो।