
मुंबई। ‘बिग बॉस 16’ के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक घर से बेघर होने वाले हैं. शो में उनका सफर 12 जनवरी को खत्म को जाएगा. उनके जाने से घरवाले दुखी भी नजर आएंगे. अब्दु के बाहर जाने की वजह भी हैरान करने वाली है. उन्हें ना तो कोई नॉमिनेट करेगा और न ही उन्हें ऑडियंस वोट कम मिलेंगे. दरअसल, वह अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से शो से बाहर होंगे. उनके पास बाहर के प्रोजेक्ट हैं, जिन्हें उन्हें पूरा करना है. इन कमिटमेंट्स की वजह से वह शो से बाहर होंगे. उन्हें बाहर से उनका कोई खास लेने आएगा.
बता दें, अब्दु रोजिक पिछले महीने भी एक बड़े अवसर के लिए शो को 3-4 दिन के लिए छोड़कर बाहर आए थे. बिग बॉस ने खुद उन्हें जाने की परमिशन दी थी. दरअसल, अब्दु को एक बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा था, जो उनके लिए लाइफ चेंजिंग प्रोजेक्ट था. बिग बॉस ने इसे ध्यान रखते हुए अब्दु खुद बाहर भेजा.
उस वक्त अब्दु रोजिक के जाने से कुछ घरवाले दुखी हुए थे, लेकिन उनके वापिस आने की उम्मीद के साथ खुश थे. अब्दुन प्रोजेक्ट शूट कर वापस आए थे और फिर बिल्कुल अलग गेम खेल रहे थे. वापस आने के बाद वह अपने सबसे करीबी साजिद खान (Sajid Khan) से दूर-दूर रह रहे थे और बहुत कम बात करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन बाद में सब ठीक हो गया.