डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनियां भर में हर साल करीब 8 लाख लोग खुदकुशी करते है। अनुमानित आंकड़े के अनुसार हर 40 सेकंड में एक व्यक्ति अपनी जान दे देता है। भारत में इस हिसाब से सबसे ज्यादा आत्महत्या होती है।
आज उन्हीं में से एक बॉलीवुड के चमकते सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने भी आत्महत्या कर ली । कुछ दिन पहले उनकी सेक्रेटरी रही दिशा में भी खुदकुशी कर ली थी ।
● सुशांत का फैसला क्या सही?
सुशांत चले गए अपनी यादें छोड़ गए उनके चाहने वाले परिवार मित्र और लाखों की तादाद में उनके प्रशंसक हैं कोई भी किसी ना किसी कारण से शायद संघर्ष कर रहे होंगे। फैनस के मन में अपने हीरो का लिया गया यह फैसला नकारात्मक असर भी डाल सकता है। ठीक वैसे ही जैसे शुशांत के लिए पहले उनकी सेक्रेटरी रही दिशा का सोसाइट करना बना।
● बॉलीबुड में कई आये ऐसे मामले
• बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नही हुआ कि किसी अभिनेता ने खुदकुशी कर ली हो । ”बलिकवधू” फेम रही प्रत्युषा बनर्जी ने भी 2016 ऐसा किया था । • साल 2013 में अभिनेत्री जिया खान ने भी मौत का दामन थाम लिया । • बीबीसी के अनुसार 2019 में टीवी एक्टर रहे कुशल पंजाबी भी पंखे से लटककर अपनी जान दे दी थी । और ऐसे ही कई बड़ी हस्तियों ने भी सुसाइड किया ।
● समाज पर पड़ता प्रभाव
आज सोशल मीडिया की दुनिया में हम सिमटते जा रहे हैं । जिसके चलते समाजिक दूरियां बढ़ती चली जा रही है । हम अपने परिवार ,रिश्तेदार , आस-पड़ोस से दूर होते जा रहे हैं । यही कारण है कि हम भावनात्मकता खोते जाते हैं और नशे के आदि होने के चलते आर्थिक सम्पनता होने के कारण तनाव बढ़ता जाता है । और छोटी सी बात पर आत्महत्या कर लेते हैं। यह बात सामाजिक रूप से भी असर डालती है ।
● हल / अपील “हर समस्या का समाधान नहीं आत्महत्या” जीवन में हर किसी को छोटी- बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसका मतलब यह नही की हर कोई ऐसा कदम उठाए । याद रखना चाहिए कि आप /हम ये कर के अपनी समस्या खत्म नही करते बल्कि मुँह मोड़ लेते हैं । ये सही नही है।
यदि हमें कोई समस्या है तो आसपास के अपने करीबी लोगों से साझा करें क्योंकि – बात करने से ही बात बनती है बॉलीवुड का चमकता सितारा सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनसे जुड़ी यादें हमारे जीवन में अंतिम तक रहेगी । आज सबसे ज़्यादा दुखी उनके पिता होंगे क्योंकि उनकी जीवन संगिनी तो पहले ही इस दुनिया से अलविदा हो चुकी थी और अब उनका जीने का सहारा जवान बेटा भी नहीं रहा । - नमन शर्मा (पत्रकारिता के छात्र है।)
आचार्य पं. श्रीयुत युवराज पाण्डेय की वाणी से होगी कथा रायपुर। राजधानी के महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10, आदर्श नगर मोवा, वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट के पीछे नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन आगामी 28 नवंबर से...
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में मतदान के बाद नेता और राजनीतिक दलों के उम्मीदवार फुर्सत के पल बिता रहे हैं। इस बीच दमोह विधानसभा...
मुंबई-अमिताभ और जया बच्चन ने जुहू स्थित बंगला ‘प्रतीक्षा’ बेटी श्वेता नंदा के नाम कर दिया। हालांकि, परिवार की तरफ से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है।जानकारी के अनुसार, 16,840 वर्ग फीट में बने बंगले को श्वेता के नाम...
पुणे-महाराष्ट्र के पुणे में 36 साल के एक व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी ने कर दी। पत्नी ने पति के नाक पर जोरदार मुक्का मारा था, जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी अपना जन्मदिन मनाने के लिए दुबई जाना चाहती...
रायपुर : कोरोना वायरस के बाद चीन ने एक बार फिर दुनिया के लोगों को दहशत में कर दिया है। जैसे ही ठंड का मौसम शुरू होता है लोगों को नए वायरस का डर सताने लगता है। बताया जा रहा है...
डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी हैं। अगर 12वीं क्लास के छात्र ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट से पूरी की है, तब भी वह अब डॉक्टर बन सकता है। एनएमसी ने इसके लिए रास्ता साफ...
छत्तीसगढ़ में सभी 90 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। मगर प्रदेश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा मतगणना से पहले बार-बार सीटों को अंकगणित बैठा रहे हैं। साथ ही दोनों पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आवश्यक कार्य में आपको सहजता दिखानी होगी। आपकी कोई...
छत्तीसगढ़ विधानसभा में सभी 90 सीटों पर मतदान संपन्न के बाद पार्टियां सीटों के जीतने की संभावना के गुणा-भाग में जुट गई हैं। प्रदेश के दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको किसी काम में नीति नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी, लेकिन आप किसी से...