डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनियां भर में हर साल करीब 8 लाख लोग खुदकुशी करते है। अनुमानित आंकड़े के अनुसार हर 40 सेकंड में एक व्यक्ति अपनी जान दे देता है। भारत में इस हिसाब से सबसे ज्यादा आत्महत्या होती है।
आज उन्हीं में से एक बॉलीवुड के चमकते सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने भी आत्महत्या कर ली । कुछ दिन पहले उनकी सेक्रेटरी रही दिशा में भी खुदकुशी कर ली थी ।
● सुशांत का फैसला क्या सही?
सुशांत चले गए अपनी यादें छोड़ गए उनके चाहने वाले परिवार मित्र और लाखों की तादाद में उनके प्रशंसक हैं कोई भी किसी ना किसी कारण से शायद संघर्ष कर रहे होंगे। फैनस के मन में अपने हीरो का लिया गया यह फैसला नकारात्मक असर भी डाल सकता है। ठीक वैसे ही जैसे शुशांत के लिए पहले उनकी सेक्रेटरी रही दिशा का सोसाइट करना बना।
● बॉलीबुड में कई आये ऐसे मामले
• बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नही हुआ कि किसी अभिनेता ने खुदकुशी कर ली हो । ”बलिकवधू” फेम रही प्रत्युषा बनर्जी ने भी 2016 ऐसा किया था । • साल 2013 में अभिनेत्री जिया खान ने भी मौत का दामन थाम लिया । • बीबीसी के अनुसार 2019 में टीवी एक्टर रहे कुशल पंजाबी भी पंखे से लटककर अपनी जान दे दी थी । और ऐसे ही कई बड़ी हस्तियों ने भी सुसाइड किया ।
● समाज पर पड़ता प्रभाव
आज सोशल मीडिया की दुनिया में हम सिमटते जा रहे हैं । जिसके चलते समाजिक दूरियां बढ़ती चली जा रही है । हम अपने परिवार ,रिश्तेदार , आस-पड़ोस से दूर होते जा रहे हैं । यही कारण है कि हम भावनात्मकता खोते जाते हैं और नशे के आदि होने के चलते आर्थिक सम्पनता होने के कारण तनाव बढ़ता जाता है । और छोटी सी बात पर आत्महत्या कर लेते हैं। यह बात सामाजिक रूप से भी असर डालती है ।
● हल / अपील “हर समस्या का समाधान नहीं आत्महत्या” जीवन में हर किसी को छोटी- बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसका मतलब यह नही की हर कोई ऐसा कदम उठाए । याद रखना चाहिए कि आप /हम ये कर के अपनी समस्या खत्म नही करते बल्कि मुँह मोड़ लेते हैं । ये सही नही है।
यदि हमें कोई समस्या है तो आसपास के अपने करीबी लोगों से साझा करें क्योंकि – बात करने से ही बात बनती है बॉलीवुड का चमकता सितारा सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनसे जुड़ी यादें हमारे जीवन में अंतिम तक रहेगी । आज सबसे ज़्यादा दुखी उनके पिता होंगे क्योंकि उनकी जीवन संगिनी तो पहले ही इस दुनिया से अलविदा हो चुकी थी और अब उनका जीने का सहारा जवान बेटा भी नहीं रहा । - नमन शर्मा (पत्रकारिता के छात्र है।)
पार्षद प्रमोद चंद्राकर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कुम्हारी। जम्मो संगवारी मन ला जय जोहार, बड़े गर्व की बात है माँ महामाया की नगरी कुम्हारी में माता शीतला के आशीर्वाद से 18 एकड में निर्मित बडे तरिया...
43 करोड़ 17 लाख रूपए के अधोसंरचना मद से साढ़े 4 वर्षों में हुआ कुम्हारी का सतत् विकास कार्य नगर पालिका परिषद 30 ई-रिक्शा से करा रहा है डोर-टू-डोर कचरे का कलेक्शन महिला सशक्तिकरण हेतु 200 से अधिक समूह को...
कुम्हारी। जम्मो संगवारी मन ला जय जोहार, बड़े गर्व की बात है माँ महामाया की नगरी कुम्हारी में माता शीतला के आशीर्वाद से 18 एकड में निर्मित बडे तरिया का आज लोकार्पण किया गया है । कार्य की लागत...
आईपीएल 2023 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से था। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। अब यह मैच रिजर्व-डे यानी...
प्रदेश में आगामी गुरुवार से मानसून के संकेत मिलने लगेंगे। मौसम के मापदंडों के मुताबिक 1 जून से या उसके बाद जो भी बारिश होगी वह मानसून सीजन में ही गिनी जाएगी। इधर, बुधवार को नौतपा के सातवें दिन तापमान...
पत्रकार सुनील नामदेव के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर अब राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में विधायक अजय चंद्राकर और सांसद संतोष पांडे के साथ पत्रकार सुनील नाम देव की पत्नी ने प्रेस कांफ्रेंस की। विधायक...
रायपुर। राज्य में इस बाद बेमौसम बारिश कई बार हुई है, लेकिन अब आपका इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है और मेघा मेहरबान होने वाले हैं। मानसून देश में आज दस्तक देने वाला है जिसका असर राज्य में...
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की कियोस्क शाखा के संचालक जितेंद्र देवांगन पर लेन-देन में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। मामला नवीन जिला सक्ती के ग्राम मल्दा का है। खाताधारकों का आरोप है कि बैंक की इस शाखा का...
रायपुर। आज लोक निर्माण विभाग में बड़ी संख्या में फेरबदल किया गया है। बड़ी बात यह है की तबादला सूची में 21 अधिकारियों का नाम शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में फेरबदल हुआ है। देखे लिस्ट:
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एवं स्कूल मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दीप प्रज्ज्वलित कर आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोकगायक दिलीप षडंगी ने अपनी टीम के साथ हनुमान चालीसा की प्रस्तुति दी। महोत्सव...