
रायपुर, 24 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025 और नियद नेल्ला नार योजना से बस्तर अंचल में शांति और विकास का माहौल तेजी से मजबूत हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूना मारगेम अभियान और लोन वर्राटू अभियान की सफलता से प्रभावित होकर हाल ही में 71 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।इनमें से 30 नक्सलियों पर कुल 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और पुनर्वास योजना के तहत आवश्यक सुविधाएँ दी गई हैं। अब तक 1770 से अधिक माओवादी मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।
साय ने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद का अंधियारा छंट रहा है और शांति का नया सूरज उग रहा है। यह बदलाव न सिर्फ बस्तर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।