
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से रेत खदानों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। पहले चरण में 150 रेत घाटों की नीलामी होगी। इस प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल बनाने के लिए राज्य सरकार ने एमएसटीसी के साथ करार किया है।
बताया गया कि, रेत खदानों की नीलामी ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी, जिससे बोली लगाने वालों को घर बैठे आवेदन करने की सुविधा मिलेगी। रेत कारोबारियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।
वहीं 15 अक्टूबर से नई व्यवस्था के तहत रेत घाटों का संचालन शुरू होगा, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगी। तब तक रेत घाटों पर खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।