
सहरसा। सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के धमसेनी गांव में गुरुवार को विवाहिता की उसके पति दबिया से काट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद मृतिका को घर में ही छिपा कर रखा था। गुरुवार की देर रात शव को ठिकाने लगाए जाने की कोशिश की जा रही थी कि अचानक किसी ने मामले की जानकारी सौर बाजार थाना पुलिस को दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी फरार हो गए। घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित धमसैनी गांव की है। जानकारी के अनुसार, धमसैना गांव वार्ड नंबर 6 निवासी रबेन यादव के पुत्र विकास कुमार गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर हुए विवाद में अपनी पत्नी को ही दबिया से काट कर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया और शव को घर में ही छुपाए था। लोगों को इस वीभत्स घटना की जैसे ही भनक लगी। सूचना पुलिस तक पहुंच गई। सूचना पर पहुंची सौरबाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हत्या की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों द्वारा घटना के बारे में तरह तरह की चर्चाए की जा रही है। हालांकि यह लोगों के बीच की चर्चा है। हकीकत पुलिस के अनुसंधान में ही सामने आ पाएगा।