रायपुर, 30 जनवरी 2026।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए जिले को सैकड़ों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने नारायणपुर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित बस्तर पण्डुम के जिला स्तरीय कार्यक्रम में 351 करोड़ 49 लाख 45 हजार रुपये की लागत से 357 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माओवाद समाप्ति की दिशा में निर्णायक प्रगति हुई है, जिससे बस्तर जैसे क्षेत्रों में विकास को नई गति मिल रही है। लंबे समय तक माओवाद के कारण यह इलाका विकास से वंचित रहा, लेकिन अब यहां नवाचार, आधारभूत संरचना और जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से बस्तर के 400 से अधिक गांवों तक शासन की योजनाओं और विकास गतिविधियों की सीधी पहुंच सुनिश्चित की गई है। आत्मसमर्पित माओवादियों को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि पर्यटन, कृषि, पशुपालन और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा देकर बस्तर को विकास के हर आयाम से जोड़ा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आदिवासी संस्कृति और पारंपरिक विरासतों के संरक्षण के उद्देश्य से बस्तर पण्डुम का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे आयोजन जनजातीय सभ्यता की जड़ों से जुड़ाव को मजबूत करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करते हैं।
### 332 करोड़ रुपये के छह नए निर्माण कार्यों की घोषणा
मुख्यमंत्री ने नारायणपुर जिले में 332 करोड़ रुपये की लागत से छह प्रमुख निर्माण कार्यों की घोषणा की। इनमें 125 किलोमीटर लंबा नारायणपुर–ओरछा–आदेर–लंका–बेदरे–कुटरूमैमेड मार्ग शामिल है, जिसकी लागत 250 करोड़ रुपये है। यह मार्ग नारायणपुर को बीजापुर जिले से जोड़ते हुए अंदरूनी गांवों तक आवागमन को आसान बनाएगा।
इसके अलावा राजनांदगांव–बैलाडिला मार्ग के 28 किलोमीटर हिस्से के सतह मजबूतीकरण कार्य, नारायणपुर–सोनपुर–मरोड़ा मार्ग के सुधार कार्य, अबूझमाड़ क्षेत्र में वैकल्पिक प्राथमिक शालाओं के स्कूल सेटअप और भवन निर्माण, तोके में आश्रम शाला भवन तथा गरांजी स्थित एजुकेशन हब में खेल मैदान निर्माण की घोषणाएं की गईं।
कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से देश को माओवाद मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कार्य हो रहा है और नारायणपुर जिला भी शीघ्र ही शांति और विकास के पथ पर अग्रसर होगा। राजस्व मंत्री एवं प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिले को ऐतिहासिक विकास सौगात मिली है।
### आत्मसमर्पित माओवादी नवदंपतियों को आशीर्वाद
बस्तर पण्डुम कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आदिवासी व्यंजन, वेशभूषा, आभूषण और पारंपरिक धरोहरों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत माओवाद छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटे चार नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
इस अवसर पर बस्तर सांसद, राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।









