
शिवपुरी। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पास एक ग्रामीण रस्सी लेकर पहुंचा और उसने कहा कि उसकी जमीन पर पटवारी ने कब्जा कर रखा है। उसकी सुनवाई कोई नहीं कर रहा है। यदि सुनवाई नहीं होगी तो वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगा। इस पर मंत्री ने तुरंत अफसरों को उसकी समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।हुआ यूं कि शिवपुरी के प्रभारीमंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को पीएम जनमन आवास के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे। जब वे कार्यक्रम में बैठे ही थे कि तभी हरिगोविंद आदिवासी उनके पास रस्सी व अपने कागजात लेकर पहुंच गया। उसने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से कहा कि उसकी जमीन पर पटवारी शिवा पांडे ने कब्जा कर रखा है।इस बात की शिकायत प्रशासन से लेकर अन्य जगहों पर कर चुका है लेकिन, सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए अब आपके सामने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या करुंगा। इस पर प्रभारी मंत्री ने उसे रोका और तुरंत ही अफसरों से कहा कि उसकी समस्या का निराकरण करें। ऐसी शिकायतें फिर नहीं आनी चाहिए।