
अगर आप किसी की मर्जी के खिलाफ जाकर उसकी कॉल रिकॉर्ड करते हैं तो ऐसे मामलों में आपके खिलाफ शिकायत भी दायर की जा सकती है। रोजाना हम बहुत से लोगों से कॉल पर बात करते हैं। किससे क्या बात की होती है? अक्सर हमें याद नहीं रहती, लेकिन कई लोग काम के सिलसिले में बातें करते हैं, तो उसका रिकॉर्ड रखना चाहते हैं।
ऐसे लोग अक्सर अपने फोन में कॉल रिकॉर्ड का ऑप्शन चालू रखते हैं, ताकि बाद में वह की गई बातचीत को दोबारा सुन सकें। क्या आपको पता है किसी का कॉल रिकॉर्ड करने से पहले आपको इजाजत लेनी होती है? अगर आप बिना उसके किसी का कॉल रिकॉर्ड करते हैं तो यह अपराध है। किसी की मर्जी के खिलाफ जाकर उसकी कॉल रिकॉर्ड करना, उसके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है। ऐसे मामलों में आपके खिलाफ शिकायत भी दायर की जा सकती है।
संविधान में भारतीय नागरिकों को कुछ मौलिक अधिकार दिए गए हैं, जिनमें निजता का अधिकार भी मौलिक अधिकार है। बिना इजाजत के किसी की कॉल रिकॉर्ड करना भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 के तहत दिए गए निजता के अधिकार का उल्लंघन होती है। ऐसे केस में अगर कॉल रिकॉर्ड करने वाले शख्स के खिलाफ शिकायत की गई तो फिर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।