
रायपुर, 23 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि 25 जनवरी 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। आयोग द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि इस दिन किसी चुनावी प्रक्रिया या विशेष कार्य के लिए अवकाश आवश्यक नहीं है।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान नियमित रूप से कार्य करेंगे। इस निर्णय को चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं और प्रशासनिक जरूरतों के अनुरूप लिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले सरकारी कर्मचारियों और संस्थानों के बीच 25 जनवरी को अवकाश को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। आयोग ने अपील की है कि इस विषय पर फैली किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।