अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रेड वॉर के फैसले को सही ठहराते हुए कहा है कि टैरिफ बढ़ाने से अमेरिका को रोजाना अरबों डॉलर का राजस्व मिल रहा है। हाल ही में चीन पर 104% टैरिफ लागू करने की घोषणा की गई, जो मंगलवार मध्यरात्रि से प्रभावी हो गया।
ट्रंप ने टैरिफ के असर को ‘विस्फोटक’ करार दिया। व्हाइट हाउस में सांसदों, मंत्रियों और अन्य लोगों के साथ चर्चा में उन्होंने कहा कि ये टैरिफ अमेरिकी उद्योगों को पुनर्जनन देने के लिए जरूरी हैं। 60 देशों पर पहले ही बढ़े टैरिफ लागू किए जा चुके हैं। ट्रंप का कहना है, “पैसा इतना आ रहा है जितना पहले कभी नहीं देखा गया।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे दावा करते हैं कि टैरिफ से रोज 2 बिलियन डॉलर की कमाई हो रही है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं कि यह राजस्व किन टैरिफ से आ रहा है।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता के अनुसार, ट्रंप के अमेरिकी श्रमिकों और उद्योगों के हित में उठाए गए कदमों का वैश्विक प्रभाव पड़ रहा है। लगभग 70 देश अब अमेरिका के साथ व्यापारिक चर्चा के लिए तैयार हैं। प्रवक्ता ने कहा कि दशकों से दुनिया ने अमेरिकी श्रमिकों का शोषण किया, लेकिन अब यह सहन नहीं होगा।









