
मरवाही चुनाव करीब आते ही पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। पूर्व विधायक अमित जोगी ने आरोप लगाया है कि उन्हें फंसाने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इन सब बातों से डरता नहीं हूँ क्योंकि मेरे पिताजी हमेशा कहते थे कि जिसके सिर के ऊपर गरीबों का हाथ होता है वो कभी अनाथ नहीं हो सकता।
अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि इस कहावत को चरितार्थ करते हुए जब मुझे फंसाने में सरकारी तंत्र काम नहीं आया तो जोगी परिवार से लगाव रखने वाले सज्जन ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी चयन की आड़ में कल बिलासपुर के मोतिमपुर में मेरे विरुद्ध तंत्र-मंत्र किया।
छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से मेरे परिवार के ऊपर लाखों लोगों का आशीर्वाद है। फंसाने से बचाने वाला बड़ा होता है।