
नई दिल्ली : अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड इस समय भारत के दौरे पर हैं। सोमवार शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी गबार्ड को उपहार भेंट किया।इससे पहले तुलसी गबार्ड ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। रक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में भारत ने अमेरिका से खालिस्तानी आतंकी समूह सिख फॉर जस्टिस और इसके संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ कार्रवाई करने का मुद्दा उठाया।
पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को दिया उपहार
बता दें कि दोनों दिग्गजों ने एक दूसरे को उपहार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लाया गया गंगा जल से भरा एक कलश भेंट किया। बता दें कि दोनों दो महीने के अंदर दोनों पीएम मोदी और तुलसी गबार्ड की ये दूसरी बैठक है। दोनों के बीच इससे पहले फरवरी में मुलाकात हुई थी।
इन मुद्दों पर की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तुलसी गबार्ड ने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा जैसे खतरों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। इसके साथ ही एक मजबूत भारत-अमेरिका साझेदारी के लिए दृष्टिकोण और दिशा निर्धारित की।भारत के दौरे पर आई अमेरिका की नेशनल इंटेलीजेंस की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच मौजूदा रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाने, खास तौर पर अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल व इससे जुड़ी प्रौद्योगिकी को साझा तौर पर विकसित करने के विषय पर गहन विमर्श हुआ।