
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मेरठ से मजदूरों को लेकर आ रही एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। इनमें दो लोगों की हालत को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
लखीमपुर जिले के लोग बीते दिनों मेरठ इलाके में गन्ना छीलने गए थे। काम पूरा होने के बाद सभी लोग डीसीएम में सवार होकर लौट रहे थे। इस दौरान गजरौला थाना क्षेत्र में बिजली घर के पास डीसीएम चालक को नींद आ गई और डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही चालक सरजीत, शबीना और रेशमा की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने क्रेन से डीसीएम हटवाकर घायलों को निकाला। हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और घायलों को निकालना काफी मुश्किल हो रहा था। बाद में गजरौला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से डीसीएम को हटाया और घायलों को बाहर निकाला।