
वेदांता एल्युमिनियम ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ रेल परियोजना को सराहा, इससे सस्टेनेबल कोयला परिवहन होगा
रायपुर, सितम्बर 2024: भारत की प्रमुख एल्युमिनियम उत्पादक कंपनी वेदांता एल्युमिनियम ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच सरडेगा-भालूमुडा रेल लाइन परियोजना को मंजूरी देने के सरकार के फैसले की सराहना की है। इस कदम से कोयला परिवहन को सस्टेनेबल और कुशल बनाया जाएगा, जिससे वेदांता का कार्बन उत्सर्जन कम होगा और सड़क परिवहन की खामियों को दूर किया जा सकेगा।
यह परियोजना आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा स्वीकृत की गई है और इसके तहत ओडिशा की खदानों से पूरी तरह रेल द्वारा कोयला निकासी की जाएगी। 37 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन से लॉजिस्टिक्स आसान और सस्टेनेबल हो जाएगा, जिससे वेदांता के नेट ज़ीरो कार्बन लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। कंपनी के सीईओ ने कहा कि यह प्रोजेक्ट औद्योगिक विकास और स्थानीय समुदायों के लिए आर्थिक अवसर पैदा करेगा।
वेदांता एल्युमिनियम, भारत की सबसे बड़ी एल्युमिनियम उत्पादक, सस्टेनेबल विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।