
Winter Malai Face Pack: सर्दियों में स्किन ड्राई और रूखी नजर आने लगती है. इससे छुटकारा पाने के लिए लोग moisturiser क्रीम और जेल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिसकी मदद से आपकी स्किन हाइड्रेट और निखारने लग जाएगी.मलाई और हल्दी फेस पैक
1 चम्मच मलाई और एक चुटकी हल्दी को अच्छे से मिला लें और चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर ठंडे पानी से धो लें. हल्दी त्वचा को निखारती है, जबकि मलाई गहरी नमी देती है, जो सर्दियों के लिए बेहतरीन है.
मलाई और शहद फेस पैक
मलाई और शहद फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच मलाई और 1 चम्मच शहद लें और मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें शहद त्वचा को नमी खींचता है और मलाई त्वचा को हाइड्रेट करती है, यह ड्राई स्किन के लिए परफेक्ट है.
मलाई और नींबू फेस पैक
मलाई और नींबू फेस पैक चेहरे के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसे बनाने के लिए 1 चम्मच मलाई और 2-3 बूंद नींबू का रस को मिलाएं. फिर 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर धो लें. नींबू डार्क स्पॉट्स को कम करता है, और मलाई त्वचा को पोषण देती है.