
जगदलपुर। महिला नगर सैनिक भर्ती के लिए 22 जून को जगदलपुर में आयोजित लिखित परीक्षा में अव्यवस्था हावी रही। दुधमुंहे बच्चों और परिजनों के साथ पहुंची उम्मीदवार भटकती रहीं। बाहर से आईं महिला उम्मीदवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।बस्तर संभाग के सातों जिलों में आदिम जाति कल्याण एवं विकास विभाग द्वारा संचालित बालिका आश्रमों एवं छात्रावासों में रह कर पढ़ाई करने वाली छात्राओं की सुरक्षा के लिए सभी आश्रम छात्रावासों में कुल 705 महिला नगर सैनिकों की तैनाती की जानी है। महिला नगर सैनिक भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता में पास हो चुकी सभी महिला अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आज रविवार को 22 जून को आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में शामिल होने दूर दराज के गांवों से बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवार एक दिन पहले से ही जगदलपुरआ गईं थीं। ज्यादातर महिलाएं दूधमुहे बच्चों और पतियों के साथ आईं थीं। उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने और हॉल में जाने में बड़ी दिक्कत हुई।. महिलाओं को जानकारी देने के लिए कोई मौजूद नहीं था। महिला उम्मीदवारों को परेशानी से बचाने के लिए प्रशासन ने जो हेल्प लाइन नंबर जारी किए थे, वे भी नकारा साबित हुए। भरी बरसात में बस्तर की बेटियां परेशान हलाकान होती रहीं, उनकी खैर खबर लेने वाला कोई नहीं था। इसे लेकर महिला उम्मीदवारों और उनके परिजनों में भारी नाराजगी देखी गई।