
रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीवी18 ब्रॉडकास्ट ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 27 सितंबर को वायकॉम18 और डिज्नी स्टार के बीच ट्रांसफर को मंजूरी दे दी है। इस आदेश के तहत वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के नॉन-न्यूज और करंट अफेयर्स से जुड़े टीवी चैनल के लाइसेंस स्टार इंडिया को ट्रांसफर किए जाएंगे।
इस योजना के तहत वायकॉम18 और जियो सिनेमा से जुड़े मीडिया परिचालन को डिजिटल18 में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव था। यह विलय रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी की मीडिया परिसंपत्तियों को मिलाकर देश का सबसे बड़ा मीडिया समूह बनाएगा, जिसका मूल्यांकन 70,000 करोड़ रुपये से अधिक होगा। इससे पहले, सीसीआई ने इस विलय को स्वैच्छिक संशोधनों के आधार पर मंजूरी दी थी।
डिज्नी और वायकॉम18 के 120 से अधिक चैनल और 2 प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्म्स (डिज्नी+ हॉटस्टार और जियो सिनेमा) इस विलय का हिस्सा होंगे, जिससे दर्शकों को व्यापक मनोरंजन विकल्प मिलेंगे।