मेष :- विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, अपनी योग्यताओं और बुद्धिमता से प्रतियोगिताओ मे सफलता प्राप्त करोगे । कार्ये क्षेत्र मे शुभ समाचारो की प्राप्ति होगी । बड़े बुजुर्गो की सेवा करना शुभ फल देगा ।
वृषभ :- नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा , और आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे । जीवन साथी के स्वास्थ्य मे परेशानियां पैदा होंगी । आपको अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, अन्यथा किसी के साथ मनमुटाव हो सकता है ।
मिथुन :- आज का दिन आपके लिए थोड़ा आलस्यमय रहेगा जिसके कारण आपके स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव बना रहेगा और साथ ही किसी प्रकार की लापरवाही आपके लिए कष्ट दायक साबित हो सकती है । जीवन साथी के साथ तालमेल मे कमी का सामना करना होगा जिससे घर का मौहोल बिगड़ सकता है ।
कर्क :- आज के दिन की गयी योजनाए काफी हद तक सफल होगी । घर परिवार का सुख और उनका सहयोग आपके भाग्य के लिए महत्वपूर्ण रहेगा । काम काज के प्रति को आशानुसार फल प्राप्त होंगे । किसी धार्मिक कार्यों से मानसिक शांति की प्राप्ति होगी ।
सिंह :- आपने गुस्से और स्वभाव पर नियंत्रण रखे अन्यथा कार्य क्षेत्र मे परेशानी और अनहोनी घटना घटित होने की संभावना बढ़ सकती है । इस समय आपको चतुराई से काम करने की आवश्यकता है । बिना फायदे की यात्राएं होनी संभव है ।
कन्या :- आपके अपने सावस्थय के संबंध मे परेशानियों के साथ साथ जीवन साथी के सावस्थय पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा । गुस्से और जल्दबाज़ी मे किए गए काम आपको निराशाजनक परिणाम दे सकते है ।
तुला :- इस समय मन का भटकाव और काल्पनिक वहम आपको परेशानिओ मे डाले रखेगा । स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखने की आवश्यकता है खास कर पिता और संतान के संबंध मे सतर्क रहे । इस समय किसी प्रकार के आरोप लगने की संभावना बनी रहेगी ।
वृश्चिक :- आज के दिन परिवार के सदस्यो और मित्रो की तरफ से हर संभव सहयोग की प्राप्ति होगी । परिवार के साथ बिताया हुआ समय आपको मन की शांति प्रदान कराएगा । कार्य क्षेत्र मे भी आपको सफलता मिलेगी । बड़े भाई के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखे ।
धनु :- आपके स्वभाव मे गंभीरता एवं एकाग्रता की झलक देखने को मिलेगी । व्यवहार मे गुस्से के कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है । धन के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है । आज आपको भाग्य का पूरा सहयोग नही मिल पाएगा ।
मकर :- इस समय कोई भी बड़े फैसले लेने से पहले अपने बड़े बुज़र्गों से सलाह मशवरा ले कर ही काम को अंजाम दे अन्यथा हानि का सामना आपको देखने को मिल सकता है । इस समय सरकार की तरफ से शुभ समाचारो की प्रदानता बनी रहेगी ।
कुंभ :- आज के दिन कोई न कोई ऐसी घटना आपके लिए विपरीत परिस्थितिया पैदा कर सकती है जिसके कारण गंभीर रूप से चोट लगना संभव है । भाइयों और मित्रो को भी किसी न किसी प्रकार की परेशानी बनी रहेगी और बनते-बनते काम बिगड़ सकते है ।
मीन :- आज आपके परिवार के सुखो मे कमी का सामना करना पड सकता है जिसके कारण कोई न कोई परेशानी आपको घेरे रहेगी । मानसिक असंतुलन आपकी परेशानियों को बढ़ाने का काम करेगा । जिद्दी स्वभाव के कारण आपको काम-काज मे नुकसान उठाना पड़ सकता है ।