
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने से आई बाढ़ के कारण अनाथ हुई 10 महीने की नीतिका को ‘राज्य की संतान’ (चाइल्ड ऑफ द स्टेट) घोषित किया गया है और सरकार ने उसकी शिक्षा एवं पालन-पोषण की पूरी जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है.चाइल्ड ऑफ द स्टेट’ ऐसे बच्चे को कहा जाता है जिसकी देखभाल और कानूनी संरक्षकता सरकार के पास होती है. ऐसा अक्सर तब होता है जब बच्चे के माता-पिता की मौत हो जाती है या वे उसकी देखभाल करने में असमर्थ होते हैं.यह पूरा मामला तलवाड़ा गांव का है जब एक जुलाई की रात को बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ में नीतिका के पिता रमेश (31) की मौत हो गयी थी, जबकि मां राधा देवी (24) और दादी पूर्णु देवी (59) अब तक लापता हैं.