
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में कल शाम अचानक बदले मौसम ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज धूल भरी आंधी और तूफान के कारण शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। आंधी के चलते 205 उड़ानों में देरी हुई, जबकि 15 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट करना पड़ा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने एक बयान में कहा, खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
DIAL ने यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, जिसमें उड़ानों में देरी या मार्ग परिवर्तन की संभावना जताई गई।