
पंजाब के लुधियाना में आयोजित देवी जागरण के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें मंच पर लगा भारी लोहे का स्टैंड गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तेज आंधी आई और लाइट स्टैंड मंच पर गिर पड़ा, जिससे वहां बैठे लोगों पर भारी स्टैंड गिर गया।
मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं, जबकि घायलों में अधिकतर बच्चे हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद, पुलिस ने जागरण के आयोजकों और सिंगर को हिरासत में ले लिया है। साथ ही, जागरण का सारा सामान जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस दुखद घटना ने जागरण में आए सभी श्रद्धालुओं को झकझोर कर रख दिया है।