
ओडिशा के जाजपुर जिले में कोराई रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक खाली मालगाड़ी बेपटरी होकर प्लेटफार्म पर चढ़ गई, जिसकी चपेट में आकर तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि बंगाल के खड़गपुर से ओडिशा के छत्रपुर जा रही 54 डिब्बों वाली मालगाड़ी सुबह 6:44 बजे कोराई स्टेशन पहुंची थी।
स्टेशन से होकर इंजन के साथ करीब आधा दर्जन डिब्बे प्लेटफार्म से आगे बढ़ चुके थे। इसी बीच बीच में लगे एक डिब्बे का एक पहिया निकल जाने के कारण मालगाड़ी बेपटरी हो गई और एक-एक कर बीच के आठ डिब्बे जोरदार झटके के साथ तीन फीट ऊंचे प्लेटफार्म के ऊपर चढ़कर बिखर गए। इनमें कुछ डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए, जबकि कुछ प्लेटफार्म के ऊपर बने फुट ओवरब्रिज पर चढ़ गए। तेज गति से प्लेटफार्म पर चढ़े डिब्बों के झटके से फुटओवर ब्रिज और और उससे 15 फीट आगे बने टिकट काउंटर व विश्रामकक्ष का कुछ हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
वहीं, क्षतिग्रस्त डिब्बे से टकराकर पीछे के डिब्बे ट्रैक पर रुक गए। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी, लेकिन तब तक प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे कई यात्री इसकी चपेट में आ चुके थे। दुर्घटना के बाद भद्रक-कपिलास रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप है। इस रूट पर आठ ट्रेनों की सेवा रद कर दी गई है, जबकि 12 को डायवर्ट किया गया है। पांच ट्रेनें आंशिक रूप से रद की गई है। सभी स्टेशन पर हेल्प डेस्क खोले गए हैं। हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है।