
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक घर में बंधक बनाकर एक युवती को नशे की गोलियां देकर चार महीने तक दुष्कर्म किया जाता रहा। मेघालय की मूल निवासी युवती से दिल्ली में मेरठ के एक युवक की दोस्ती थी। बाद में उसका अपहरण कर मेरठ ले आया। यहां चार महीनों तक आरोपी ने युवती से घिनौना काम किया। आखिरकार चार माह बाद पुलिस ने युवती को गुरुवार को बरामद कर आरोपी को काबू कर लिया।
इंस्पेक्टर देहली गेट के बताया कि मेघालय की एक युवती दिल्ली में अपनी मौसी के यहां रहकर नौकरी कर रही थी। मेरठ के खैरनगर निवासी अदनान से उसकी दोस्ती हो गई। आरोप है कि अदनान ने नाम और गलत धर्म बताकर युवती से दोस्ती की थी। आरोपी युवती को मेरठ ले आया और उसे बंधक बनाकर खैरनगर में अपने घर पर रखा। आरोपी युवती को नशे की गोलियां खिलाता और खुद भी खाता था। इसके बाद वह दुष्कर्म करता था।
युवती ने 10 दिन पहले फोन पर अपने परिजनों को जानकारी दी, जिसका मुकदमा मेघालय में दर्ज हुआ। मुकदमे की जानकारी मेरठ पुलिस को दी गई। गुरुवार देर रात देहली गेट पुलिस ने युवती को बरामद कर आरोपी अदनान को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर देहली गेट राजेंद्र त्यागी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। युवती ने पुलिस को बयान दर्ज कराए हैं। जिसमें आरोपी पर बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है।
एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि पुलिस ने युवती को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस युवती के बयान दर्ज कर रही है। उसी आधार पर कार्रवाई चल रही है। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई होगी। मेघालय की पुलिस को भी इसके बारे में अवगत करा दिया।