
रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में क्रिकेट मैच होने वाला है। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है, जिसका जायजा लेने रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लिया। सोमवार को स्टेडियम में छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर और एसएसपी के साथ बैठक की।
क्रिकेट के दौरान कोई भी चुक न हो इसे लेकर भी ध्यान दिया गया। बैठक ने सुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई। बता दें कि 21 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच खेला जाएगा।