
मध्य प्रदेश के जबलपुर के थाना पाटन कैथरा में कुत्ते की लाठी डंडों से पीटकर कर हत्या कर दी गई। इस दौरान किसी ने इस बर्बरता का वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों में नाराजगी के साथ भारी आक्रोश है। कुत्ते की बेरहमी से की गई हत्या को लेकर पशुप्रेमी थाना पाटन की पुलिस चौकी नूनसर पहुंचे और ज्ञापन सौप कर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सूत्र बताते हैं कि इस बर्बरता के पीछे चुनावी रंजिश है। इसके चलते एक बेजुबान कुत्ते को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
कुत्ते के मालिक अरविंद गर्ग का कहना था कि जिस कुत्ते की लाठी डंडों से पीटकर हत्या की गई है। वह मेरा पालतू था और पागल भी नहीं था। गर्ग ने आरोप लगाया कि उसके पालतु कुत्ते को ग्राम कैथरा के सरपंच कृष्ण कुमार पटेल और उसके परिजनों ने मारा है।
इस आरोप पर ग्राम कैथरा के सरपंच कृष्ण कुमार का कहना है कि आरोप निराधार है। उसे हमने नही मारा, बल्कि नगर परिषद पाटन के कर्मचारी मेरे सामने उसे पकड़ कर जिंदा और सही सलामत गांव से लेकर गए थे। उसके बाद क्या हुआ इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
इधर कुत्ते की इस दर्दनाक मौत को लेकर मेनका गांधी ने भी इस पूरे मामले को अपने संज्ञान में लिया है। इसको लेकर शहर के पशु प्रेमियों ने नूनसर पुलिस से दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कुत्ते की हत्या को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पीएम करवाने की बात कही है। साथ ही पशु प्रेमियों को आश्वासन दिया है कि दोषी कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा।