
मैसेजिंग ऐप वाट्सएप फिर चर्चा में है। इस बार एलन मस्क ने दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद कई यूजर्स को अपने डेटा को लेकर चिंता होने लगी। दरअसल, एलन मस्क ने वाट्सएप पर आरोप लगाया है कि डेली रात में यूजर्स के डेटा को ट्रांसफर करता है।
टविटर के पूर्व कर्मचारी और एक्स प्लेटफॉर्म पर एक यूजर्स ने पोस्ट किया, जिसमें 12 घंटे की न्यूज का रिकैप था। इसमें 9वें नंबर पर लिखा था कि वाट्सएप रात में यूजर्स डेटा एक्सपोर्ट करता है और इसका एनालाइज किया जाता है। विज्ञापन के लिए भी उसका इस्तेमाल होता है। जहां यूजर्स को कस्टमर नहीं, बल्कि प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल करते हैं।
एलन मस्क ने इस पोस्ट को रि-शेयर किया और कहा कि वाट्सएप डेली रात को डेटा शेयर करता है और कई लोग अभी भी सोचते हैं कि यह सेफ है। यह पहली बार नहीं है, जब मस्क ने मेटा की आलोचना की हो। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में मेटा को उसकी विज्ञापन प्रैक्टिस के चलते आलोचना की थी। मस्क ने मेटा को सुपर लालची बताया था। हालांकि अभी तक वट्स एप की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं दिया है।