
विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश
रायपुर, 27 मई 2024: अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 दस्तावेज हेतु गठित स्टेयरिंग कमेटी की दूसरी बैठक राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता और मुख्य सचिव अमिताभ जैन की सह-अध्यक्षता में राज्य नीति आयोग में आयोजित की गई।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ 2047 विजन दस्तावेज तैयार किए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के अपर मुख्य सचिव धर्मस्व विभाग सुब्रत साहू, गृह एवं जेल विभाग के मनोज पिंगुआ और वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ऋचा शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद और बसवराजू एस. सहित सभी विभागों के भारसाधक सचिव, विभागाध्यक्ष, राज्य नीति आयोग के सलाहकार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में विभागों के प्रमुख अधिकारियों को विजन दस्तावेज तैयार करने के कार्य में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए।