
छत्तीसगढ में आईपीएल की तर्ज पर सीसीपीएल का आयोजन किया जा रहा है। बीसीसीआई और छत्तीसगढ क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किये जा रहे इस टुर्नामेंट में सरगुजा सहित प्रदेश के बेहतरीन 6 टीमों को रखा गया है। इसमें रणजी प्लेयर सहित अच्छा खेल का प्रदर्शन दिखा रहे खिलाडियों को मौका दिया गया है। इन छ: टीमों में सरगुजा टाइगर की भी टीम अपने खेल का जौहर दिखायेगी।
यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ क्रिकेट संघ नें अम्बिकापुर के सरगुजा क्रिकेट संघ को सरगुजा टाइगर के प्रैक्टिश के लिये मेजबानी करनें का मौका मिला है। 29 तारीख से 5 तारीख तक सरगुजा टाइगर की टीम अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में अपना प्रैक्टिश मैच खेलेगी। सरगुजा टीम के कप्तान रणजी प्लेयर आशुतोष सिंह हैं। वह अपने पहले रणजी मैच में शतक मारकर सरगुजा का नाम रौशन किया था।
सीसीपीएल के सभी मैच रायपुर के इन्टरनेशनल मैदान में खेले जायेंगें। मैच की शुरूआत 9 जून से होगी जो 14 जून तक चलेगी। संघ के सचिव और खिलाडी आशुतोष सिंह ने कहा कि ये जुनियर खिलाडियों के लिये काफी अच्छा मौका है, जहां वे हमारे प्रै श को देखकर कुछ सीखेंगे। साथ ही उन्हें यह जानने का मौका भी मिलेगा कि किस लेबल की क्रिकेट आनें वाले समय में खेलना है।