
देश में मोदी सरकार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। मोदी सरकार 3.O में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिली। वहीं, पंजाब के लुधियाना से लोकसभा चुनाव हार गए रवनीत सिंह बिट्टू को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल गई। इस बारे रवनीत बिट्टू ने खुद जानकारी दी।
7 एलकेएम में चाय बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा के रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा “यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि उन्होंने चुनाव हारने के बाद भी मुझे अपने मंत्रिमंडल में चुना है। इस बार पंजाब को प्राथमिकता दी गई है। मैं 2027 में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा के लिए जमीन तैयार करूंगा। महज 2 साल पहले पंजाब की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया था, आप जो काम कर रही है, वह सभी जानते हैं, इसलिए लोगों के पास केवल एक ही विकल्प है, वह है भाजपा। अगर मौका मिला तो मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा।”