
बलरामपुर जिले में मवेशियों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले तो रात के अंधेरे में तस्करी होती थी, लेकिन अब दिनदहाड़े तस्करी की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में राजपुर पुलिस टीम ने एक पिकअप वाहन को मवेशियों के तस्करी मामले में जब्त किया है। उसमें 6 मवेशियों को भरकर सूरजपुर से झारखंड की तरफ ले जाया जा रहा था।
बलरामपुर जिले से झारखंड की सरहद लगी हुई है। यहाँ कसे लगातार विभिन्न क्षेत्रों से रात के अंधेरे में मवेशियों की तस्करी की जाती है। पुलिस की टीम कई मामलों में कार्रवाई भी कर चुकी है, लेकिन तस्करी रोकने में असफल रही है।
बीती रात कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद राजपुर पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक पिकअप वाहन को जब्त किया है, जिसमें 6 मवेशी भरे हुए थे। पुलिस की टीम ने मवेशियों को उतार कर मालिक के हवाले कर दिया, वहीं पिकअप वाहन को जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।