
रायपुर, 17 जून 2024। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को हाट-बाजारों में नगद भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। इन जिलों में बैंकों की कम उपस्थिति के कारण तेन्दूपत्ता संग्राहकों की सहूलियत को मध्यस्थ बाजार के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा।
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माध्यम से इस प्रक्रिया का संचालन किया जाएगा। हाट-बाजारों में लगाए जा रहे कैम्प के दौरान संग्राहकों को उनके तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्ड में पारिश्रमिक राशि का निकलवाने की सुविधा दी जाएगी।
संग्राहकों के लिए इस स्कीम के तहत बैंक खाता खोलने और आधारकार्ड जारी करने जैसी आवश्यक कार्यवाहियों को पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इस प्रक्रिया के अनुसार, नगद भुगतान के लिए प्रत्येक जिले में संबंधित प्राधिकारियों को सम्पूर्ण सहायता प्रदान की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्राप्त बैंक खाता विवरण और भुगतान प्रक्रिया विधिमान में शामिल हों।
इस अभियान के तहत संग्राहकों को 15 दिनों के भीतर पारिश्रमिक राशि का भुगतान प्राप्त करने का प्रावधान किया गया है।