
मनेन्द्रगढ़ जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा अंतर्गत कुदरा (पा) गांव में स्कूल न होने से यहां के बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ से लगभग 130 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र के इस गांव में अगर कोई बच्चा पढ़ता भी है तो उसे 20 किलोमीटर जंगल के रास्ते होकर जान पडता है। गांव और स्कूल के बीच घने जंगल होने के कारण जंगली जानवरों का भय बना रहता है। इससे कई परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं।
अभिभावकों का कहना है कि हम अपने बच्चों को पढ़ाना तो चाहते हैं, मगर बच्चों को मौत के मुंह मे नहीं भेज सकते। इसको लेकर बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें गांव के बच्चे शासन-प्रशासन से कुदरा गांव में स्कूल खोलने की गुहार लगा रहे हैं। इन बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।
जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर एक टीम को कुदरा गांव भेजी गई। जांच के बाद वायरल वीडियो सही होने पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा के निर्देश पर तत्काल बच्चों के पढ़ने के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं। साथ ही कुदरा गांव में स्कूल खोलने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। फिलहाल अभिभावकों की सहमति से कोटाडोल, घाघरा और जनकपुर के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कराने की व्यवस्था की गई है।