
रायपुर, 18 जुलाई 2024 / बलौदाबाजार जिले के महकोनी स्थित अमर गुफा में हाल ही में हुए जैतखाम के मामले की जांच के लिए आज से न्यायिक जांच आयोग के सेवानिवृत्त अध्यक्ष एवं न्यायाधीश सी.बी. बाजपेयी ने अपनी दिशा-निर्देश दी। उन्होंने कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से अवश्यक जानकारी प्राप्त की और उसके बाद गुफा में निरीक्षण किया।

इस मामले में होने वाली सुनवाई के लिए बलौदाबाजार में जिला निर्वाचन कार्यालय में कक्षों की व्यवस्था भी की गई है। अध्यक्ष बाजपेयी ने इसके लिए कक्ष क्रमांक 1 को अपने हेतु, कक्ष क्रमांक 2 को न्यायिक उपयोग हेतु और कक्ष क्रमांक 3 को जांच आयोग के स्टॉफ के लिए आबंटित कर दिया।
इस मामले में जल्द ही तय होने वाली सुनवाई के लिए बाजपेयी ने सभी पक्षों से शपथ पत्र में जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की है, जिसके बाद बयान और प्रति परीक्षण की कार्रवाई होगी।