
रायपुर, 19 जुलाई 2024/ जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा न्यूज पोर्टल्स और न्यूज वेबसाइट के इम्पेनलमेंट के लिए आवेदकों को फर्जी मैसेज भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ राखी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जनसम्पर्क संचालनालय ने न्यूज पोर्टल्स और न्यूज वेबसाइट के इम्पेनलमेंट के लिए 27 जून से 18 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। 16 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने रबिक प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर आवेदकों को व्हाट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें कहा गया कि उनके आवेदन और पोर्टल्स में कुछ समस्या है, जिसके कारण जनसम्पर्क संचालनालय में उनके इम्पेनलमेंट की संभावना नहीं है। समाधान के लिए आवेदकों से संपर्क करने को कहा गया।
जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा शिकायत मिलने पर नवा रायपुर स्थित राखी थाने में प्राथमिकी क्रमांक 0158 दर्ज कराई गई है। राखी थाने ने भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 319 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार अज्ञात व्यक्ति का पता यह है।
